Aajtak.in
तेलंगाना में पिछले कुछ दिनों में तेज बारिश हो रही है. कई जिलों में बाढ़ का संकट गहराने लगा है. सड़कों पर पानी भरने से कई गांवों का संपर्क कट चुका है.
खम्मम जिले के जलागमनगर में भारी बाढ़ के पानी के बीच एक पेड़ पर घंटों तक एक व्यक्ति फंसा रहा.
अचानक पानी आने से एक शख्स पेड़ पर जा बैठा. पानी बढ़ता रहा और वो जान बचाने के लिए पेड़ पर ही बैठा रहा.
इस बीच उसे बचाने के लिए स्थानीय लोग कोशिश करते हुए भी नजर आए. लोगों ने पुलिस-प्रशासन को भी इसकी जानकारी दी.
लोग साड़ियों को आपस में बांधकर बनाई गई रस्सी का उपयोग करके उस व्यक्ति को बचाने की कोशिश भी करते नजर आए.
बतां दें कि यहां कई परिवार अपनी जान बचाने के लिए अपने घरों की छत पर चढ़ गए हैं.