इंसानियत की मिसाल! सड़क पर था गड्ढा, भारी बारिश में गाड़ियों को अलर्ट करता रहा ये शख्स

24 July 2024

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में सुबह-सुबह भारी बारिश हुई और इससे कई इलाकों में जलभराव की स्थिति हो गई.

ऐसे में भारी बारिश के बीच एक दिल छू लेने वाला वीडियो सामने आया है.

दिल्ली के बाराखंभा इलाके में जलजमाव के बीच एक शख्स भारी बारिश में छाता लेकर सड़क के बीचोबीच खड़ा रहा और वाहन चालकों को सतर्क करता रहा.

दरअसल, बीच सड़क में एक गड्ढा था, जो जलभराव के चलते नजर नहीं आ रहा था. ऐसी स्थिति में वाहन फंसने पर स्थिति बिगड़ सकती थी.

शख्स ने स्थिति को समझते हुए लोगों को अलर्ट किया और इंसानियत की मिसाल पेश की.