हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फबारी हो रही है.
By Aajtak.in
11 February, 2023
11 February, 2023
शनिवार दोपहर बाद मनाली समेत कई इलाकों में स्नोफाल शुरू हो गया. बर्फ ने पूरी मनाली को ढक दिया..
बारिश और बर्फबारी से घाटी के तापमान में ज्यादा गिरावट आ गई है. इससे ठंड का प्रकोप बढ़ गया है.
मनाली में सड़कों, घरों के साथ-मैदानों में बर्फ की चादर दिख रही है. कार के ऊपर भी बर्फ जमी दिखी.
निचले इलाकों में बारिश हो रही है. बारिश-बर्फबारी से घाटी के तापमान में गिरावट आ गई है.
मनाली में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे है. बर्फबारी के बाद ऊंचाई वाले इलाकों में यातायात प्रभावित हुआ है
.
मनाली में बर्फबारी को देखते हुए जिला प्रशासन ने मनाली लेह हाईवे बंद कर दिया है.
अटल टनल से लाहौल स्पीति की तरफ आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी गई है.
मनाली पहुंचने वाले लोगों ने बर्फबारी का जमकर आनंद लिया. यहां ठंड काफी बढ़ गई है.
धुंधी में 2.5 फीट, पलचान 1 फीट, मढ़ी 3 फीट, नेहरू कुंड में 5 इंच के करीब बर्फबारी
हुई है.
ये भी देखें
हवा की गुणवत्ता में सुधार, नोएडा में 73 तो गुरुग्राम में 99 पहुंचा AQI
दिल्ली में आज 200 से भी कम AQI, जानें आपके शहर में कैसा है प्रदूषण का स्तर
शेर, शावक और उनका परिवार... PM मोदी ने शेयर की गिर वन में अपने कैमरे से ली गईं तस्वीरें
Weather Forecast: दिल्ली-NCR में आज कैसा रहेगा मौसम? यहां देखें अपडेट