YouTube से 10 लाख रुपये हर महीने कमाते हैं मनीष कश्यप

17 Jan 2024

By Aajtak.in

बिहार के चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप बीते दिनों जेल से बाहर आए हैं.

Photo: facebook

मनीष कश्यप पर आरोप लगा था कि उन्होंने फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें कहा गया था कि तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों के साथ भेदभाव हुआ है.

बीते दिनों मनीष कश्यप को 9 महीने बाद जेल से रिहा किया गया है. वे पटना की बेउर जेल में थे.

जेल से बाहर आने के बाद मनीष ने कहा कि मुझे बेवजह फंसाया गया है. उन्होंने कहा था कि बिहार में कंस की सरकार है.

मनीष की रिहाई से पहले उनके समर्थक जेल के बाहर बड़ी संख्या में पहुंच गए थे. समर्थकों ने मनीष का फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया था.

मनीष से जब यूट्यूब से होने वाली कमाई के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसको लेकर खुलासा कर दिया.

मनीष ने कहा कि वे हर महीने अपनी कंपनी के माध्यम से दस लाख रुपये कमाते हैं.

मनीष का कहना है कि उनके खाते में 40 लाख रुपये मिले तो उन्हें सीज कर दिया गया. मनीष ने इस कार्रवाई को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा.

मनीष ने ये भी बताया कि उन्होंने पांच लाख रुपये इनकम टैक्स पे किया है. मेरे पार्टनर से साढ़े चार लाख रुपये इनकम टैक्स भरा है.