बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप करीब 9 महीने जेल में रहने के बाद शनिवार को बाहर आए थे.
इसके बाद वो बिहार के माउंटेन मैन दशरथ मांझी के गांव गहलौर पहुंचे.
इस दौरान मनीष ने कहा, मांझी द माउंटेन मैन फिल्म बना ली गई. मगर, उनके परिवार के लोगों को एक पैसा नहीं मिला.
यूट्यूबर ने कहा कि मांझी जैसे सैकड़ों परिवार बिहार में हैं जो समस्या में ही पैदा हुए हैं, समस्या में ही जी रहे हैं.
उन्होंने कहा कि आइए इस समस्या को जड़ से उखाड़ कर फेंक देते हैं.
कहा कि कभी हार मत मानो और जब तक तोड़ेंगे नहीं तब तक छोड़ेंगे नहीं.
मनीष ने कहा कि अब यहां से जाकर अपनी मां से मिलूंगा. दुनिया में सबसे ज्यादा ताकतवर मां होती है.
बता दें कि फिल्म 'मांझी: द माउंटेन मैन' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का 'जब तक तोडेंगे नहीं तब तक छोड़ेंगे नहीं' फेमस डायलॉग है.