अभी सलाखों के पीछे ही रहेगा मनीष कश्यप, बेल के लिए पहुंचा सुप्रीम कोर्ट
By Aajtak.in
यूट्यूबर मनीष कश्यप को नहीं
मिली राहत, 19 अप्रैल तक
न्यायिक हिरासत में रहना होगा.
तीन दिनों की रिमांड खत्म होने के
बाद तमिलनाडु पुलिस ने मनीष
कश्यप को मदुरई कोर्ट में पेश किया.
मदुरई कोर्ट से राहत नहीं मिलने के
बाद अब मनीष कश्यप ने सुप्रीम
कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हमले का फर्जी वीडियो
वायरल करने का आरोप है.
मनीष कश्चप ने सुप्रीम कोर्ट में
अर्जी दाखिल कर अंतरिम
जमानत देने की गुहार लगाई है.
SC में दाखिल याचिका में अलग-अलग राज्यों में दर्ज FIR को भी एक साथ
क्लब करने की मांग की है.
घर की कुर्की होने के डर से मनीष
कश्यप ने 18 मार्च को जगदीशपुर
ओपी में सरेंडर कर दिया था.
मनीष कश्यप के खिलाफ बिहार में
10 से भी ज्यादा मामले दर्ज हैं. ईओयू
ने भी एक नया केस दर्ज किया है.
ये भी देखें
Weather Forecast: जम्मू में बारिश, श्रीनगर में बर्फबारी, जानें अपने शहर का मौसम
Weather Forecast: दिल्ली-NCR में आज कैसा रहेगा मौसम? यहां देखें अपडेट
बारिश के बाद से 'साफ' हुई दिल्ली की हवा, जानें अपने शहर का AQI
दिल्ली में AQI 197, एयर क्वालिटी में सुधार, जानें अन्य शहरों का हाल