मनीष कश्यप के लिए महिला बोली- 9 महीने में बच्चे का जन्म होता है, इस बार...

23 December 2023

यूट्यूबर मनीष कश्यप 9 महीने बाद जेल से रिहा हुए. भारी संख्या में उनके समर्थक जेल के बाहर मौजूद रहे. 

इसमें युवाओं, बुजुर्गों के साथ ही महिलाएं भी थीं. सभी मनीष की एक झलक पाने को बेताब थे.

जेल के बाहर ऐसा नजारा था, मानो कोई बड़ा नेता सालों बाद जेल से बाहर आ रहा हो. 

सभी के चेहरे पर अपने चहेते मनीष के जेल के बाहर आने की खुशी देखी जा सकती थी.

कुछ महिलाएं हाथों में आरती की थाली लिए खड़ी थीं. वो मनीष को राखी बांधने का इंतजार कर रही थीं. 

महिला विकास मंच की नेशनल प्रेसीडेंट अरुणिमा ने कहा कि  मनीष भाई को राखी बांधने और विजय तिलक लगाने के लिए आई हूं. 

महिला ने कहा कि गणेश जी की मूर्ति भी लेकर आई हूं. इनके सामने मनीष को राखी बांधूंगी. 

अरुणिमा ने कहा कि मनीष 9 महीने बाद जेल से बाहर आ रहे हैं. 9 महीने में एक बच्चे का जन्म होता है. 

इस बार मनीष जेल में 9 महीने आत्ममंथन करके बाहर निकल रहे हैं. वो हरदम मुद्दों की लड़ाई लड़ते हैं.