15 Feb 2024
लद्दाख में स्थानीय लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए शीतकालीन मार्शल आर्ट शिविर का आयोजन किया गया.
इस आयोजन को कराटे क्लब द्रास नेलद्दाख में वन्यजीव, प्रकृति परीक्षण, हिमालयन खेल और सांस्कृतिक विकास संगठन के साथ मिलकर करावाया है.
बर्फ से लदे पहाड़ों के बीच स्थानीय लोगों का जोश देखने लायक है.
लद्दाख में कपां देने वाली ठंड (-29 डिग्री) के बीच कराटे शिविर का आयोजन किया गया है.
इस आयोजन में कई लोग भाग लेने पहुंचे थे. जिन्होंने अपने प्रतिभा दिखाई.
इस आयोजन के कोच वसीम हसन ने बताया कि इस शिविर का मकदस लोगों को फिट रहने का संदेश देना है.
इसके तहत लोगों को कठिन जलवायु परिस्थितियों में शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक रूप से फिट रहने के लिए प्रोत्साहित किया गया.