इस SUV ने मचाया तहलका, हो रही धुआंधार बुकिंग! 

By Aajtak.in

Feb 04, 2023

Maruti Suzuki Jimny का जलवा

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने मशहूर ऑफरोडिंग एसयूवी Maruti Jimny को पेश किया है.

इस एसयूवी की आधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी गई थी. कंपनी इसके 5-डोर वर्जन को यहां इडियन मार्केट में पेश करने जा रही है.

लॉन्च से पहले ही इस ऑफरोडिंग एसयूवी को ग्राहकों को बेहतर प्रतिक्रिया मिल रही है. इसे प्रीमियम नेक्सा डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब तक इस एसयूवी के 15,000 यूनिट्स की बुकिंग दर्ज कर ली है. यह मई महीने में बिक्री के लिए लॉन्च हो सकती है.

चार वेरिएंट्स में आने वाली Jimny में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का K-सीरीज नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है.

इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसके अलावा इसमें फोर-व्हील ड्राइव है.

कंपनी का दावा है कि ये तकनीक एसयूवी के ऑफरोडिंग क्षमताओं को बेहतर बनाती है.