वायनाड भूस्खलन में 106 लोगों की मौत, सेना ने संभाला मोर्चा, देखें केरल में तबाही का मंजर

30 July 2024

केरल के वायनाड में भीषण बारिश के बीच लैंडस्लाइड ने तबाही मचाई है. अब तक 106 लोगों की पुष्टि हुई है. वहीं, मलबे में कई लोग फंसे हुए हैं.

वायनाड में मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वहीं, प्रशासन का कहना है कि मरने वालों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह हेलिकॉप्टर की मदद से सेना के द्वारा लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है.

मलबा हटाने के लिए जेसीबी मशीनों का प्रयोग किया जा रहा है. भूस्खलन होने की वजह से जानमाल का काफी नुकसान हुआ है.

पीएम मोदी ने भूस्खलन में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की गई है.

मौसम विभाग ने राज्य के 4 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट है.