24 June 2024
दिल्ली से जयपुर जाने वाले रास्ते पर भारी ट्रैफिक जाम लगा हुआ है, जिससे रोड पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं. लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
गुरुग्राम एनएच 48 जाने वाले रास्ते पर लंबा जाम लगा हुआ है, जिसके कारण सेक्टर 31 फ्लाईओवर के पास से ट्रैफिक मूवमेंट काफी स्लो हो गया है.
दिल्ली से जयपुर जाने वाले नेशनल हाइवे पर लगा ये जाम इफको चौक से शंकर चौक तक जा पहुंचा है, जिसकी वजह से वाहनों की रफ्तार थम गई है.
ट्रैफिक पुलिस जाम को खुलवाने के प्रयासों में जुटी हुई है. इस भारी जाम के कारण वाहन धीमी गति से रेंगते हुए चल रहे हैं.
वहीं, इस ट्रैफिक जाम का कारण दिल्ली-एनसीआर में अचानक हुई तेज बारिश को माना जा रहा है.