उत्तर प्रदेश के 13 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं.
हरियाणा के हथिनीकुंज और दिल्ली के ओखला बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद मथुरा में यमुना उफान पर है.
श्री कृष्ण नगरी में यमुना का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ के हालात बने हुए हैं.
यमुना का पानी स़ड़कों और घरों में घुस चुका है.
स्थिति इतनी खराब है कि पानी भरे होने के कारण यमुना से सटे बाजारों को बंद करना पड़ा है.
मथुरा के विश्राम घाट का हाल देखने लायक है. मदिर में घुटने तक पानी भर आया है.
मथुरा के साथ-साथ वृंदावन वासी भी बाढ़ से परेशान है. खास कर यमुना किनारे रह रहे लोगों को पानी भरे होने के कारण परेशानी हो रही है.
अगर आप मथुरा और वृंदावन जाने का प्लान बना रहे हैं तो बता दें वृंदावन के परिक्रमा मार्ग में भी पानी भरा हुआ है.
बाढ़ की स्थिति में आपको परेशानी हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 4 चार दिन यहां बारिश की संभावना है.