रशियन गर्ल ने बृजवासी लड़के से रचाई शादी, कहा- अब वृंदावन में ही रहूंगी

By Madan Gopal

06 Aug 2023

रशियन लड़की यूना वृंदावन में दर्शन करने और घूमने आई थी. भगवान का धाम उसे बेहद पसंद आया. इसी बीच उसे वृंदावन के एक युवक से प्यार हो गया.

कृष्ण की दीवानी यूना वृंदावन आई तो यहां उसका संपर्क 35 साल के बृजवासी राजकरण से हो गया. राजकरण अपने गुरु की आज्ञा से गौ सेवा में लगा रहता था.

यूना भी उसकी गौ भक्ति देखकर खुश होती थी. वह भी उसके साथ गौ सेवा के कार्य में लग गई. यहीं से यूना और युवक के बीच प्यार परवान चढ़ गया.

यूना ने साधारण से दिखने वाले राजकरण से शादी करने का फैसला कर लिया. अप्रैल 2023 में यूना ने राजकरण से हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली.

इन दिनों यूना और राजकरण दोनों वृंदावन धाम में गौ सेवा करते हैं. वहीं इस्कॉन के पास धार्मिक पुस्तकें बेचकर जीविकोपार्जन करते हैं.

यूना और राजकरण की जोड़ी को देखकर वृंदावन में रहने वाले श्रद्धालु भी खुश होते हैं और दोनों को आशीर्वाद देते हैं.

यूना का कहना है कि मैं यहां आई हूं, गौ सेवा करती हूं. भगवान की सेवा करती हूं. मैंने राजकरण से शादी कर ली है. अब यहीं रहकर भगवान का भजन करना चाहती हूं. 

रशियन यूना अपने पति के साथ इस्कॉन मंदिर के पास लोगों से राधे-राधे बोलते हुए उन्हें चंदन लगा रही थी. 

राजकरण का कहना है कि वृंदावन में 20 साल से रह रहा हूं और गौ सेवा कर रहा हूं. यह सब गौ माता का आशीर्वाद है. वृंदावन में ही यूना से मेरी मुलाकात हुई थी. 3 महीने हो गए. दिल्ली में हम लोगों ने शादी की थी. यह 36 साल की हैं और मैं 35 साल का हूं.