27 March, 2023 By: Aajtak.in

 1000 कारों का काफिला, 8 करोड़ कैश...देखा है क्या ऐसा मायरा?

मायरे की चर्चा ही चर्चा 

राजस्थान के नागौर में 6 भाइयों ने एक बार फिर मायरे यानी भात को चर्चा में ला दिया

8 करोड़ का मायरा 

दूध का व्यापार करने वाले भाइयों ने अपनी सबसे छोटी बहन के यहां 8 करोड़ का मायरा भरा

गाड़ियां ही गाड़ियां 

बहन के द्वार पर सभी भाई अपने परिचितों संग 1000 गाड़ियों का काफिला लेकर पहुंचे

बैलों की जोड़ी भी 

इसके अलावा नागौरी बैलों की जोड़ी समेत नए ट्रैक्टर-ट्रॉली भी मायरे में ले गए 

ट्रॉलियों में भरे थे घी-शक्कर 

देशी घी और गुड़ शक्कर से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर पहुंचे भाइयों को देख हर कोई अचंभित रह गया 

कैश, सोना और चांदी 

सिर्फ यही नहीं, 2 करोड़ से ज्यादा कैश, सवा किलो सोना और 14 किलो चांदी भी मायरे में बहन को दी गई

चांदी के सिक्के बांटे 

मायरा भरने पहुंचे भाइयों ने बहन की ससुराल में पूरे गांव के 800 घरों के लिए 1-1 कंबल और चांदी के सिक्के उपहारस्वरूप भेंट किए 

क्या है ये मायरा?

बता दें कि मायरा को भात भी कहा जाता है. मायरा भरने की परंपरा में मामा अपने भांजे-भांजी की शादी में कपड़े, पैसे समेत अन्य सामान लेकर जाते हैं 

उपहार देने की भी परंपरा 

मायरा या भात में बहन के ससुरालवालों के लिए भी अपनी-अपनी हैसियत अनुसार अनुसार उपहार भी ले जाते हैं 

नागौर का मायरा खास 


मगर राजस्थान के नागौर जिले में भाई अपनी बहनों के द्वार करोड़ों रुपए का मायरा भर आते हैं. मुगल काल में यह परंपरा शुरू हुई थी 

3 करोड़ का मायरा 

कुछ दिन पहले ही जिले के बुरड़ी गांव में 3 करोड़ का मायरा भरा गया था, लेकिन अब ढिगसरा गांव का मायरा सब रिकॉर्ड तोड़ चुका है.