सदियों से नागौर का मायरा चर्चा का विषय ही रहा है. एक बार फिर नागौर के भाइयों ने बहन के घर एक करोड़ 31 लाख रुपए का मायरा भरा
जिले के एक किसान ने मायरे में 21 लाख रुपए कैश, 28 तोला सोना, 75 लाख का एक प्लॉट, 15 लाख की कार और अन्य सामान भेंट किया
नागौर के चटालियां गांव निवासी किसान हनुमान राम सियाग ने यह राजस्थान की परंपरा निभाई. भांजे की शादी में बहन मंजू को भात में गोटेदार चुनरी ओढ़ाकर करीब 1.31 करोड़ रुपए का मायरा भर दिया
भेंट किए गए मायरे में जोधपुर के पास 80 फीट रोड पर 75 लाख रुपए की कीमत का एक प्लॉट, 28 तोला सोना, 21 लाख कैश और 15 लाख रुपए की एक कार भी शामिल है
बता दें कि किसी महिला के बेटा या बेटी की शादी के दौरान मायके यानी ननिहाल पक्ष की तरफ से भात भरा जाता है, उसे मायरा कहा जाता है
मायरे में मायके वाले अपनी बेटी और उसके ससुरालवालों के लिए कपड़े, आभूषण, रुपए और अन्य सामान लाते हैं
बुजुर्गों का यह भी कहना होता है कि जब बहन अपने बेटे और बेटियों की शादी करती है, उस दौरान भाई अपने भांजा और भांजी की शादी में बहन को कुछ आर्थिक सहयोग करते हैं, जिसके कारण मायरा कहते हैं