बागेश्वर बाबा यानि पंडित धीरेंद्र शास्त्री से शादी की चाह रखने वाली MBBS स्टूडेंट शिवरंजनी तिवारी उत्तर प्रदेश के महोबा में पहुंच गई हैं.
इससे पहले वो बांदा में थीं. दरअसल, शिवरंजनी शादी का प्रस्ताव लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मिलने के लिए बागेश्वर धाम जा रही हैं.
शिवरंजनी ने अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए हाथ में कलश लिए गंगोत्री से पद यात्रा शुरू की है. वह चाहती हैं कि उनकी शादी धीरेंद्र शास्त्री से हो.
इसी का प्रस्ताव लेकर वह बागेश्वर धाम के लिए रवाना हुई हैं. उन्होंने बताया कि वह 16 जून तक बागेश्वर धाम पहुंच जाएंगी. महोबा से बागेश्वर धाम महज 78 KM दूर है.
बाबा की दिवानी शिवरंजनी ने उन्हें अपना प्राणनाथ बताती हैं. शिवरंजनी ने कहा कि बाबा 15 जून से अज्ञातवास पर जा रहे थे. लेकिन अब उनका प्लान कैंसिल हो गया है.
शिवरंजनी ने आगे बताया कि धीरेंद्र शास्त्री 16, 17 और 18 जून को दिव्य दरबार लगाने वाले हैं. हमें उनके दर्शन अवश्य होंगे.
बता दें, MBBS छात्रा शिवरंजनी ने कहा था कि मैं सिर्फ अपनी शादी का प्रस्ताव लेकर बाबा के पास जा रही हूं. बाकी उनकी मर्जी है. मैं उनके फैसले का सम्मान करूंगी.