ट्रेन की पटरी पर लेटा पत्नी से नाराज पति, रेलवे कर्मियों ने बचाई जान, देखें वीडियो

18 July 2024

चित्रकूट में एक शख्स ने अपनी पत्नी से नाराज होकर संपर्क क्रांति ट्रेन के आगे पटरी पर लेटकर सुसाइड करने की कोशिश की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

इस युवक का नाम मिथलेश निषाद बताया जा रहा है, जो चित्रकूटधाम रेलवे स्टेशन के पास स्थित द्वारकापुरी मोहल्ले का रहने वाला है. 

युवक अपनी पत्नी से नाराज होकर ट्रेन के सामने पटरियों पर लेट गया, जिसके बाद ट्रेन के ड्राइवर की नजर पड़ते ही तुरंत ट्रेन को रोका गया और रेलवे कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर उस युवक को हटाया. 

इस घटना के तुरंत बाद उस युवक को जीआरपी पुलिस के हवाले कर दिया. बाद में युवक को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया. 

चित्रकूट के जीआरपी पुलिस स्टेशन के थानेदार अजय भदौरिया का कहना है कि युवक की अपनी पत्नी से अनबन थी, जिसके चलते उसने आत्महत्या का कदम उठाया था. फिलहाल उस युवक को उसके पिता और बहन के हवाले कर दिया गया है.