दुनिया का सबसे रईस एक भारतीय, जो था बेहद कंजूस!

1947 में देश आजाद हुआ, उस समय हैदराबाद के निजाम ओसमान अली खान को धरती पर सबसे अमीर शख्स माना जाता था. 

Credit:Getty 

तब धरती पर उनके बराबर पैसा, सोना-चांदी-हीरे-जवाहरात किसी के पास नहीं थे लेकिन कंजूसी देखकर लोग दंग रह जाते थे. 

Credit:Getty 

निजाम की नेट वर्थ 17.47 लाख करोड़ आंकी गई थी. उनकी कुल संपत्ति उस समय अमेरिका की जीडीपी की 2 फीसदी थी. 

Credit:Getty 

निजाम के पास जैकब डायमंड था जो सात सबसे महंगे हीरों में गिना जाता था. इसका इस्तेमाल पेपरवेट के तौर पर करते थे. 

Credit:Getty 

'फ्रीडम एट मिडनाइट' किताब में निजाम की कंजूसी के किस्से दर्ज हैं. इसके मुताबिक, वह टिन-प्लेटों में भोजन किया करते. 

Credit:Wiki Images 

वे इतने ज्यादा कंजूस थे कि अगर कोई मेहमान अपने पीछे सिगरेट का टोटा छोड़ जाता तो वह उसी को उठाकर पीने लगते थे. 

Credit:Wiki Images 

वह बिना इस्तरी किया सूती पायजामा पहना करते. मामूली दाम पर स्थानीय बाजार से खरीदी गई घटिया चप्पलें पैरों में होती थीं. 

Credit:Wiki Images 

एक बार सोने का कोई सिक्का नीचे गिर कर लुढ़कने लगा. निजाम उसके पीछे लपके और घुटनों और हथेलियों के बल चलने लगे. 

Credit:Wiki Images 

एक बार निजाम की जांच करने आए डॉक्टर का यंत्र नहीं चला. निजाम ने कनेक्शन कटवा रखा था, ताकि बिल ज्यादा न आए. 

Credit:Wiki Images 

निजाम के शयनकक्ष में बेहद पुराना पलंग, टूटी टेबल, सड़ी हुई तीन कुर्सियां, राख से लदी ऐश-ट्रे, कचरे से सनी रद्दी की टोकरियां थीं. 

Credit:Wiki Images 

उनके बगीचे की कीचड़ में दर्जन भर ट्रक खड़े थे, जो लदे हुए माल के वजन से बुरी तरह धंसे जा रहे थे. माल था- सोने की ठोस ईंटें. 

Credit:Wiki Images 

उनके जवाहरात का खजाना इतना बड़ा था कि माणिक, मुक्ता, नीलम, पुखराज आदि के टोकरे भर-भर कर तलघरों में रखे हुए थे. 

Credit:Wiki Images 

निजाम के पास बीस लाख पौण्ड से भी ज्यादा रकम नगद पड़ी हुई थी. ये मुद्राएं पुराने अखबारों में लपेटकर तलघरों में छोड़ दी गई थीं. 

Credit:Wiki Images 

निजाम ने कभी एक कौड़ी भी फालतू खर्च नहीं किया. वह लोगों से महंगी कारें तोहफे में लेते थे, इतनी जो गैरेजों में समाए न समातीं. 

Credit:Wiki Images 
ऐसी ही अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More