IAS दिव्या मित्तल की कहानी, जिन पर हुई गुलाब के फूलों की बारिश
05 Sep 2023
मिर्जापुर जिलाधिकारी के पद से तबादले के बाद आईएएस दिव्या मित्तल की विदाई चर्चा में है.
विदाई कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में मौजूद महिलाओं ने महिला आईएएस को गुलाब के फूलों की पंखुड़ियों से नहला दिया. डीएम की इस विदाई का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
अपने काम करने के तरीके और जनता से जुड़ने के कारण डीएम दिव्या मित्तल जनपद में लोकप्रिय हो गई थीं.
विदाई के बाद डीएम ने कहा कि मिर्ज़ापुर का कार्यकाल उनके लिए बेहद यादगार रहा है. मिर्ज़ापुर को कभी नही भूलूंगी. दिव्या मित्तल का ट्रांसफर मिर्जापुर से बस्ती जनपद के लिए हुआ है.
संतकबीरनगर से स्थानांतरण के बाद मिर्जापुर की जिलाधिकारी बनी दिव्या मित्तल ने शुरू से ही जिले की समस्याओं के समाधान के लिए जनता से जुड़ने का प्रयास किया.
IAS दिव्या मित्तल जनपद के तमाम गांवों में जन चौपाल के जरिए सीधे जनता से जुड़ीं और उनकी समस्यों का समाधान किया.
जनता के बीच जाकर उनसे बातचीत करना और उनकी समस्याओं का पता लगाकर उसके समाधान का निर्देश देना उनकी कार्यशैली में शुमार था.
IAS अधिकारी दिव्या मित्तल मूल रूप से हरियाणा के रेवाड़ी जिले की रहने वाली हैं. प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली में हुई. आईटीआई दिल्ली से बीटेक की डिग्री हासिल की.
इसके बाद आईआईएम बेंगलुरु से एमबीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद लंदन में नौकरी करने लगीं.
इस बीच, वह अपने पति गगनदीप के साथ वापस भारत आईं. यहां पति गगनदीप साल 2011 में यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईएएस बने. उन्होंने दिव्या मित्तल को भी प्रोत्साहित किया.
साल 2012 में यूपीएससी की परीक्षा पास करके दिव्या आईपीएस बन गईं. उन्हें गुजरात कैडर मिला. साल 2013 में उन्होंने एक बार फिर से UPSC परीक्षा दी. इस बार आईएएस बनीं और उन्हें यूपी कैडर मिला.
संतकबीरनगर और मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी रहने के बाद अब उन्हें बस्ती का जिलाधिकारी बनाया गया है.