डल झील में बोटिंग, झेलम व्यू प्वाइंट पर सैर, देखें Miss World Karolina की तस्वीरें

Aajtak.in

29 August 2023

कश्मीर जो कभी आतंकी हमलों से लहुलूहान था, धारा-370 हटने के बाद और सुरक्षाबलों के लगातार एंटी-टेरर एक्शन से वहां सुरक्षा के हालात तेजी से बदलते जा रहे हैं. 

Miss World Karolina Kashmir Visit

यही कारण है कि देश और विदेशों से टूरिस्टों का कश्मीर आना फिर बढ़ने लगा है. 

Miss World Karolina Kashmir Visit

मिस वर्ल्ड करोलिना बिलावस्का कश्मीर की प्राकृतिक सुंदरता को देखने पहुंचीं तो उन्होंने श्रीनगर की डल झील में खूबसूरत शिकारे पर वक्त बिताया.

Miss World Karolina Kashmir Visit

झेलम व्यू प्वाइंट पर फोटो खिंचवाई और हिल स्टेशंस पर जाकर ठंडे वातावरण में लोकल खाने का लुत्फ उठाया. 

Miss World Karolina Kashmir Visit

कश्मीर की सुंदरता से मिस वर्ल्ड इतनी ज्यादा प्रभावित हुईं कि उन्होंने कहा कि धरती पर सबसे खूबसूरत जगह को दिखाने के लिए वे अपने परिवार को भी लेकर आएंगी.

Miss World Karolina Kashmir Visit

मिस वर्ल्ड कैरोलिना बिलावस्का सोमवार को एक कार्यक्रम के लिए कश्मीर के एक दिन के दौरे पर पहुंचीं. 

Miss World Karolina Kashmir Visit

इस दौरान मिस वर्ल्‍ड के साथ मिस वर्ल्‍ड इंडिया सिनी शेट्टी और मिस वर्ल्ड कैरेबियन भी मौजूद रहीं.

Miss World Karolina Kashmir Visit

कैरोलिना ने कश्मीरी की खूबसूरती और वहां के खानों का भी लुत्फ उठाया और खूब तारीफ की. इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं.

Miss World Karolina Kashmir Visit

कैरोलिना ने अपने सहयोगियों के साथ कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से राजभवन में मुलाकात भी की. 

Miss World Karolina Kashmir Visit