Aajtak.in
कश्मीर जो कभी आतंकी हमलों से लहुलूहान था, धारा-370 हटने के बाद और सुरक्षाबलों के लगातार एंटी-टेरर एक्शन से वहां सुरक्षा के हालात तेजी से बदलते जा रहे हैं.
यही कारण है कि देश और विदेशों से टूरिस्टों का कश्मीर आना फिर बढ़ने लगा है.
मिस वर्ल्ड करोलिना बिलावस्का कश्मीर की प्राकृतिक सुंदरता को देखने पहुंचीं तो उन्होंने श्रीनगर की डल झील में खूबसूरत शिकारे पर वक्त बिताया.
झेलम व्यू प्वाइंट पर फोटो खिंचवाई और हिल स्टेशंस पर जाकर ठंडे वातावरण में लोकल खाने का लुत्फ उठाया.
कश्मीर की सुंदरता से मिस वर्ल्ड इतनी ज्यादा प्रभावित हुईं कि उन्होंने कहा कि धरती पर सबसे खूबसूरत जगह को दिखाने के लिए वे अपने परिवार को भी लेकर आएंगी.
मिस वर्ल्ड कैरोलिना बिलावस्का सोमवार को एक कार्यक्रम के लिए कश्मीर के एक दिन के दौरे पर पहुंचीं.
इस दौरान मिस वर्ल्ड के साथ मिस वर्ल्ड इंडिया सिनी शेट्टी और मिस वर्ल्ड कैरेबियन भी मौजूद रहीं.
कैरोलिना ने कश्मीरी की खूबसूरती और वहां के खानों का भी लुत्फ उठाया और खूब तारीफ की. इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं.
कैरोलिना ने अपने सहयोगियों के साथ कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से राजभवन में मुलाकात भी की.