जेल जाने को तैयार हैं मिथिलेश भाटी!

aajtak.in

16 August 2023

सचिन मीणा को लेकर कहे अपने विवादित कथन के बाद इंटरनेट पर छाईं मिथिलेश भाटी से आजतक ने खास बातचीत की.

सचिन-सीमा के वकील एपी सिंह ने मिथिलेश को लीगल नोटिस भेजने की बात कही है. इस पर मिथिलेश ने अपना पक्ष रखा है.

मिथिलेश का कहना है कि वह जेल जाने को तैयार हैं. उन्होंने कुछ गलत नहीं बोला है. उनके सामने माइक आ गया और जो उनके मुंह में आया उन्होंने सचिन को लेकर कह दिया था.

मिथिलेश ने कहा, ''जब नोटिस आ जाएगा तब देखी जाएगी, क्या करेंगे? फांसी लगवा देंगे, जेल भिजवा देंगे, कालापानी करवा देंगे, उससे ज्यादा तो कुछ होता नहीं.''

एपी सिंह ने कहा था कि किसी की बॉडी शेमिंग करना गलत है. इस पर मिथिलेश के खिलाफ कानूनी एक्शन लेने की तैयारी की जा रही है.

वहीं, सीमा खुद के पाकिस्तान भेजे जाने के सवाल पर यही कहती नजर आ रही है कि वह वापस नहीं जाएगी.

सीमा कहती है कि अब तो उसकी लाश ही भारत से जाएगी. सीमा कहती है कि वह सचिन से प्यार करती है और सिर्फ प्यार की खातिर सबकुछ छोड़कर यहां आई है.

यूपी ATS की जांच पर बोलते हुए सीमा हैदर ने कहा था मुझे जांच एजेंसी और सरकार पर भरोसा है. आखिर में सच सामने आ ही जाएगा. और हां, मैं किसी फिल्म में काम नहीं करने जा रही है. ये सब कुछ लोगों की साजिश का नतीजा है.

सीमा डॉयरेक्टर अमित जानी की फिल्म में काम करने को उत्सुक हैं. सीमा का कहना है कि वह फिल्म में जरूर काम करेगी, बस उसे UP ATS से क्लीन चिट मिल जाए.