मुश्किल में पड़ सकती हैं सचिन को झींगुर और लप्पू कहने वाली 'वायरल भाभी', जानिए कैसे

By Aajtak.in

30 April 2023

सीमा हैदर और नोएडा के सचिन की लव स्टोरी सुर्खियों में बनी हुई है. 

बीते दिनों सचिन के पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने सचिन पर कमेंट कर दिया था. 

इसके बाद ये महिला सुर्खियों में आ गई. इनका नाम मिथिलेश भाटी है.

मिथिलेश ने सचिन को लप्पू और झींगुर कहा था. ये कमेंट सोशल मीडिया में काफी वायरल हुआ था. 

इसके बाद मिथिलेश भाटी से लप्पू और झींगुर का मतलब पूछा गया. 

कहा कि झींगुर का मतलब... बारिश के मौसम में कपड़ों में कॉकरोच टाइप का सफेद-सफेद लग जाता है, वही झींगुर होता है.

इसके बाद बताया कि जो बंदा बोल नहीं पाता है, जवाब नहीं दे पाता है, उसे लप्पू कहते हैं.

मिथिलेश के कमेंट को बॉडी शेमिंग से जोड़ा जा रहा है. ऐसे में सचिन चाहे तो कानून से इंसाफ की मांग कर सकता है. 

इस तरह के मामलों में आईपीसी की धारा-499 के तहत सजा का प्रावधान है.

IPC की धारा-499 मानहानि के अपराध को परिभाषित करती है. 

इसके साथ ही आईपीसी की धारा-504 में भी सजा का प्रावधान है. ऐसे में सचिन चाहे तो न्याय की गुहार लगा सकता है.