06 May, 2023 By: Aajtak 

IAS संग हुई MLA की सगाई, कराया प्री वेडिंग शूट 

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत भजनलाल के पोते, पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई के बेटे और विधायक भव्य बिश्नोई हाल ही में IAS परी बिश्नोई संग सगाई करके सुर्खियों में आ गए हैं

विधायक भव्य बिश्नोई का रिश्ता सिक्किम कैडर की IAS परी बिश्नोई संग पक्का हुआ है. इस जोड़े का सगाई समारोह बीकानेर (राजस्थान) के मुकाम में आयोजित किया गया था

IAS परी बिश्नोई बीकानेर जिले के काकरा गांव की रहने वाली हैं. इसी को देखते हुए गांव में उनकी गोद भराई रस्म हुई और फिर मुकाम धाम में रिंग सेरेमनी हुई

इस सगाई समारोह में भव्य बिश्नोई की दादी जसमा देवी, मां और पूर्व विधायक रेणुका बिश्नोई ने रस्मो रिवाज निभाए. साथ ही ढोल की थाप पर होने वाली बहू के साथ थिरकीं

भव्य और परी की शादी इस साल के आखिरी में धूमधाम से आयोजित की जाएगी. इस हाईप्रोफाइल वेडिंग में देश की कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी

26 फरवरी 1996 को जन्मी परी बिश्नोई 2020 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की अधिकारी हैं

साल 2019 में हुई संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा में परी ने 30वीं रैंक हासिल की थी. उन्हें सिक्किम कैडर अलॉट किया गया 

बता दें कि भव्य के पिता और बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई ने पिछले दिनों एक वीडियो जारी करके अपने दोनों बेटों की सगाई होने की बात स्वीकारी थी

भव्य की सगाई जहां IAS परी बिश्नोई से हुई है तो वहीं उनके छोटे भाई चैतन्य बिश्नोई का रिश्ता पंजाबी लड़की सृष्टि अरोड़ा संग हुआ है

बता दें कि भव्य बिश्नोई साल 2022 में हिसार जिले की आदमपुर सीट से उपचुनाव जीतकर पहली बार विधायक बने थे. यह सीट उनके पिता कुलदीप बिश्नोई के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी.