रियल मर्डर की फिल्मी कहानी, गैंगस्टर की मॉडल गर्लफ्रेंड की देखें खूबसूरत तस्वीरें

04 Jan 2024

हाल ही में 27 साल की मॉडल दिव्या पाहुजा की गुरुग्राम के एक होटल के कमरे में गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

वह हरियाणा के गैंगस्टर संदीप गाडोली की कथित फर्जी मुठभेड़ के मामले में जमानत पर पिछले साल जून 2023 में रिहा हुई थीं.

गैंगस्टर हत्याकांड के समय दिव्या महज 18 साल की थीं. 14 जुलाई 2016 को मुंबई पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था. पुलिस ने आरोप लगाया था कि वह उस वक्त गैंगस्टर संदीप गाडोली के साथ मुंबई गई थीं.

वहां से दिव्या ने अपनी मां के माध्यम से संदीप के प्रतिद्वंद्वियों और हरियाणा पुलिसकर्मियों को उसके ठिकाने के बारे में जानकारी दी थी.

जिसके कारण 6 फरवरी, 2016 को छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास एक होटल में संदीप का 'फर्जी' एनकाउंटर हुआ.

जून 2023 में दिव्या को बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस आधार पर जमानत दे दी थी. जब दिव्या को गिरफ्तार किया गया था, उस समय वह गुरुग्राम में बीकॉम फर्स्ट ईयर की छात्रा थीं और एक मॉडल के रूप में भी काम करती थीं.

लेकिन 2 जनवरी को गुरुग्राम के होटल में उनकी ही हत्या कर दी गई. आरोप है कि होटल मालिक अभिजीत ने दिव्या के शव को ठिकाने लगाने के लिए साथियों को 10 लाख रुपये दिए थे.

अभिजीत के दोनों साथी दिव्या के शव को अभिजीत की नीले रंग की BMW कार संख्या DD03K240 की डिग्गी में डालकर फरार हो गए थे. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है.

अभिजीत सिंह ने  पुलिस के सामने कहा कि उसकी कुछ अश्लील तस्वीरें दिव्या पाहुजा के पास थीं. इन तस्वीरों के जरिए वह ब्लैकमेल कर रही थी. अक्सर पैसे लेती थी.