उत्तर प्रदेश के चर्चित IAS अधिकारी अभिषेक सिंह ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) से इस्तीफा दे दिया है.
बता दें कि अभिषेक सिंह ने गुजरात विधानसभा में ऑब्जर्वर की ड्यूटी के दौरान कार के आगे फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसके बाद वो काफी चर्चाओं में आए थे.
अभिषेक सिंह साल 2011 बैच के यूपी कैडर के आईएएस हैं. वह फरवरी 2023 से निलंबित चल रहे थे.
उन्हें योगी सरकार ने बिना बताए लंबे समय से गायब रहने के मामले में निलंबित किया था.
मालूम हो कि अभिषेक सिंह की पत्नी दुर्गा शक्ति नागपाल भी एक आईएएस अफसर हैं और फिलहाल वह बांदा जिले की डीएम हैं.
अभिषेक इससे पहले मॉडल भी रह चुके हैं. उन्होंने Netflix की फेमस वेब सीरिज 'दिल्ली क्राइम 2' में भी एक्टिंग की है.
इसी के साथ उनकी इंस्टाग्राम पर भी काफी फैन फॉलोइंग है. अभिषेक के इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते हैं. अपनी मॉडलिंग की तस्वीरें और रील्स भी शेयर करते रहते हैं.
अभिषेक ने IAS दुर्गा शक्ति नागपाल से 2012 में शादी की थी. दुर्गा शक्ति नागपाल भी काफी चर्चित आईएएस अधिकारी हैं.
अभिषेक सिंह के पिता रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी हैं. अभिषेक बचपन से पुलिस की वर्दी पहनने का सपना देखते थे, लेकिन पिता की सलाह के बाद उन्होंने आईएएस की तैयारी शुरू की थी.