मैं टीवी पर पूरा मैच देखती हूं... मोहम्मद शमी की मां ने वर्ल्ड कप के लिए की दुआ

18 Nov 2023

रिपोर्टः नितिन श्रीवास्तव

क्रिकेटर मोहम्मद शमी का घर उत्तर प्रदेश के अमरोहा में है. यहां उनकी मां अंजुम आरा और बड़े भाई रहते हैं.

मोहम्मद शमी की मां अंजुम आरा कहती हैं कि मैं शमी जब मैच खेल रहे होते हैं तो मैं टीवी पर पूरा मैच देखती हूं. 

उन्होंने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि मेरा बेटा शमी देश के लिए खेल रहा है. कल उनको मैच में कामयाबी मिलेगी.

शमी के मां अंजुम आरा ने कहा कि हमारी दुआएं उनके (मोहम्मद शमी) के साथ हैं. विश्व कप मैच में जीत होगी.

मोहम्मद शमी ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए विश्व कप सेमीफाइनल मैच में 7 विकेट लेकर भारत को शानदार जीत दिलाई थी.

मोहम्मद शमी के बड़े भाई हसीब अहमद ने कहा था कि अभी फिलहाल वर्ल्ड कप फाइनल पर नजरें हैं, अभी यही सबसे महत्वपूर्ण है.

मोहम्मद शमी का गांव में शानदार फॉर्म हाउस है, जहां शमी रहते हैं. उनके भाई भी यहीं रहकर खेती का कामकाज संभालते हैं.

मोहम्मद शमी की मां अब भी अपने पुराने पुश्तैनी घर में रहती हैं. बेटों के कहने के बाद भी उन्होंने अपना घर नहीं छोड़ा.

वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में भारत की जीत के लिए मोहम्मद शमी के गांव के लोग दुआ कर रहे हैं.