प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल कर दी है.
इस चार्जशीट में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को भी आरोपी बनाया गया है.
सुकेश ने मनी लॉन्ड्रिंग से अर्जित आय से जैकलीन फर्नांडीज को 5.71 करोड़ रुपए के गिफ्ट दिए हैं.
ईडी के मुताबिक, जैकलीन ने पूछताछ में खुलासा किया था कि उन्हें सुकेश ने Gucci, Chanel के तीन डिजाइनर बैग्स मिले थे.
सुकेश ने उन्हें 2 Gucci के जिमवियर आउटफिट्स, Louis Vuitton के शूज, डायमंड ईयरिंग्स के दो पेयर्स, मल्टी कलर्ड स्टोन्स का एक और 2 hermes के ब्रेसलेट दिए हैं.
इसके अलावा जैकलीन को सुकेश ने Mini Cooper कार भी तोहफे में दी थी.
कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर संग अपने रिश्तों को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही भी चर्चा में रही हैं.
ईडी के मुताबिक सुकेश चंद्रशेखर ने उन्हें दिसंबर 2020 में बीएमडब्ल्यू (BMW) कार गिफ्ट की थी.
ईडी के मुताबिक सुकेश के निशाने पर जैकलीन और नोरा के अलावा भी बॉलीवुड की कई और एक्ट्रेसेस थीं.