5 April, 2022

जैकलीन से नोरा तक, महाठग सुकेश ने इन्हें दिए ये गिफ्ट्स

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल कर दी है.

Pic credit: aajtak.in

इस चार्जशीट में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को भी आरोपी बनाया गया है. 

Pic credit: jacquelinef143 instagram

 सुकेश ने मनी लॉन्ड्रिंग से अर्जित आय से जैकलीन फर्नांडीज को 5.71 करोड़ रुपए के गिफ्ट दिए हैं.

Pic credit: jacquelinef143 instagram

ईडी के मुताबिक, जैकलीन ने पूछताछ में खुलासा किया था कि उन्हें सुकेश ने Gucci, Chanel के तीन डिजाइनर बैग्स  मिले थे.

Pic credit: jacquelinef143 instagram

 सुकेश ने उन्हें 2 Gucci के जिमवियर आउटफिट्स, Louis Vuitton के शूज, डायमंड ईयरिंग्स के दो पेयर्स, मल्टी कलर्ड स्टोन्स का एक और 2 hermes के ब्रेसलेट दिए हैं. 

Pic credit: jacquelinef143 instagram

इसके अलावा जैकलीन को सुकेश ने Mini Cooper कार भी तोहफे में दी थी. 

Pic credit: jacquelinef143 instagram

कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर संग अपने रिश्तों को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही भी चर्चा में रही हैं.

Pic credit: norafatehi instagram

ईडी के मुताबिक सुकेश चंद्रशेखर ने उन्हें दिसंबर 2020 में बीएमडब्ल्यू (BMW) कार गिफ्ट की थी.

Pic credit: norafatehi instagram

ईडी के मुताबिक सुकेश के निशाने पर जैकलीन और नोरा के अलावा भी  बॉलीवुड की कई और एक्ट्रेसेस थीं.

Pic credit: norafatehi instagram
ऐसी ही अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More