बारिश, श्रद्धालुओं की भीड़ और गंगा आरती! देखें वाराणसी का भव्य नजारा

Byline: शिल्पी सेन

30 June 2023

मॉनसून ने उत्तर भारत में दस्तक दे दी है. कल (गुरुवार) काशी के दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती के समय अचानक बारिश शुरू हो गई.

गंगा सेवा निधि द्वारा होने वाली मां गंगा की विश्व प्रसिद्ध आरती में बारिश पर आस्था भारी दिखी. 

बारिश के बीच आरती का एक भव्य वीडियो सामने आया है जिसमें बरसती बूंदों के बीच गंगा आरती हो रही है. 

बारिश होने के बाद भी गंगा आरती जारी रही. मां गंगा के अर्चक बारिश में भीगते हुए भी आरती करते नजर आए. 

वहीं, गंगा आरती देखने के लिए मौजूद भक्तों ने भी भीगते हुए पूरी आरती देखी.