Byline: aajtak.in
देश के अधिकतर हिस्सों में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. मैदानी से पहाड़ी इलाकों तक मूसलाधार बारिश से हाहाकार मचा है.
सबसे ज्यादा तबाही हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के इलाकों में देखने को मिल रही है. दोनों राज्यों से लैंडस्लाइड की खबरें सामने आ रही हैं.
इसी बारिश के चलते कुल्लू-मनाली के बीच नेशनल हाईवे का 1 किलोमीटर से अधिक का हिस्सा बह गया. इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं.
नेशनल हाइवे का हिस्सा बह जाने से टूरिस्टों को खास परेशानी झेलनी पड़ रही है.
वहीं, उत्तराखंड के सिरोबगड़ में लगातार हो रहे भूस्खलन के चलते हजारों यात्री हाईवे पर फंसे हुए हैं.