'सास मेरे साथ करती है गंदी बात...' बहू ने किया खुलासा तो मच गई सनसनी

26 june 2024

Report: अरविंद शर्मा

यह मामला उत्तर प्रदेश के आगरा का है. यहां एक महिला ने सास पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Photo: Pexels

महिला का कहना है कि उसकी शादी साल 2022 में यूपी के गाजीपुर जिले में हुई थी. शादी के बाद से ही उसे परेशान किया जाने लगा था.

महिला का आरोप है कि बीते दिनों उसकी सास ने उसके साथ संबंध (Physical relationship) बनाने के लिए जोर जबरदस्ती कर डाली.

महिला का कहना है कि जब उसने सास की हरकत का विरोध किया तो उसके हाथ में ब्लेड चला दिया, जिससे हाथ चोटिल हो गया.

महिला का यह भी आरोप है कि उसको एक महीने तक कमरे में बंद रखा गया और प्रताड़ित किया गया.

बहू का आरोप है कि ससुराल में सास ने उसे परेशान किया ही, साथ ही उसे दहेज के लिए भी प्रताड़ित किया गया. 

महिला ने अपनी ननद पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का कहना है कि उसे एक महीने तक एक ही ड्रेस में  रहना पड़ा.

आगरा की महिला ने सास और ननद के द्वारा की गई प्रताड़ना की पूरी आपबीती पुलिस को सुनाई है.

महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.