पाकिस्तानी सीमा हैदर के बाद अब एक और शादीशुदा महिला बॉर्डर पार कर अपने प्यार की खातिर भारत आ पहुंची. वो भी तीन बच्चों के साथ.
लेकिन जिस प्यार की खातिर महिला बांग्लादेश से भारत आई, उसकी सच्चाई जानकर उसके होश उड़ गए.
दरअसल, बांग्लादेश की रहने वाली दिलरुबा शर्मी की दोस्ती Tiktok के जरिए यूपी के रहने वाले अब्दुल करीम से हुई.
करीम भारत-नेपाल बॉर्डर के पास एक गांव में स्थित बेकरी हाउस में नौकरी करता था. दिलरुबा तीन बच्चों की मां है. उसके पति का देहांत हो चुका है.
दिलरुबा ने करीम को अपनी जिंदगी की हर सच्चाई बताई. क्योंकि उसे करीम से प्यार हो गया था. लेकिन करीम के दिमाग में क्या चल रहा था वो इससे अंजान थी.
करीम ने उसे बताया कि वो कुंवारा है. फिर धीरे-धीरे दोनों का अफेयर शुरू हुआ. दिन भर दोनों बात करते.
कुछ समय पहले करीम अपने घर श्रावस्ती वापस आ गया. अब दिलरुबा से उसकी बातचीत कम होने लगी.
दिलरुबा को टेंशन होने लगी. उसे करीम का श्रावस्ती वाला ए़ड्रेस पता था. इसलिए उसने वीजा के लिए अप्लाई किया. फिर बांग्लादेश से श्रावस्ती आ पहुंची.
जब वो करीम के घर पहुंची तो पता चला कि वो तो पहले से ही शादीशुदा है और उसका 8 साल का एक बेटा भी है. करीम की बीवी ने इस पर खूब हंगामा किया.
बात पुलिस तक जा पहुंची. दिलरुबा के डॉक्यूमेंट्स चेक किए गए. सभी वैध थे. फिर उसने पुलिस को पूरी कहानी बताई.
दिलरुबा शर्मी ने कहा की अब्दुल करीम झूठा इंसान है इसलिए मैं अपने बच्चों के साथ वापस अपने घर लौट रही हूं, मेरे लिए यहां रहना ठीक नहीं है.