भाभी-भाभी कहकर चार बच्चों की मां को लेकर भागा प्रेमी

By Aajtak.in

March 14, 2023

बिहार के पूर्णिया जिले में चार बच्चों की  मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. 

2010 में हुई थी शादी, पंजाब में  मजदूरी का काम करता है पति.

पति ने कहा- मेरी पत्नी को भाभी भाभी  कह कर भगा ले गया पड़ोसी युवक

पत्नी को दोबारा पाने के लिए कोर्ट पहुंचा पीड़ित पति, जानकी नगर का मामला.

पति ने कहा प्रेमी से मिलने का विरोध  करने पर मां से लड़ती थी पत्नी.

पति ने कहा डेढ़ लाख रुपये और  जेवरात लेकर प्रेमी संग भागी पत्नी.

गांव के ही एक घर से पुलिस ने  पीड़ित की पत्नी को किया बरामद.

पीड़ित ने 7 लोगों पर साजिश के तहत  पत्नी को अगवा करने का लगया आरोप