ऐसा सीन मुश्किल से...
भालू की पीठ पर बैठे बच्चे को देखकर बोले लोग
ऐसा सीन मुश्किल से...
भालू की पीठ पर बैठे बच्चे को देखकर बोले लोग
By: aajtak.in
वैसे तो भालू की झलक बड़ी मुश्किल से ही मिल पाती है. मगर, राजस्थान के माउंट आबू में इनका दीदार होना आम बात है.
यहां अक्सर भालुओं की मूवमेंट दिख जाती है. इसी कड़ी में एक मादा भालू कैमरे में कैद हुई है.
वो माउंट आबू के अधर देवी मंदिर के पास सड़क पर अपने बच्चे को पीठ पर बैठाकर घूमती दिखी.
इस पल को देखकर लोग काफी उत्साहित नजर आए. किसी ने इसे कैमरे में कैद करके वायरल कर दिया.
पशु प्रेमी इस वीडियो में कैद हुई मां की ममता की काफी सराहना कर रहे हैं.
लोगों का कहना है ऐसा खूबसूरत दृश्य (Scene) मुश्किल से ही देखने को मिलता है.
ये भी देखें
शावकों को पिलाया दूध, हाथी को खिलाए केले... देखें वनतारा में PM मोदी का Video
दिल्ली में आज 200 से भी कम AQI, जानें आपके शहर में कैसा है प्रदूषण का स्तर
गिर वन में PM मोदी ने की लॉयन सफारी, देखें Video-Photos
Weather Forecast: दिल्ली-NCR में आज कैसा रहेगा मौसम? यहां देखें अपडेट