'कमलनाथ कर रहे मंत्र-तंत्र, हमें चाहिए लोकतंत्र'

23 May 2023

@Aajtak

मध्य प्रदेश ने विधानसभा चुनाव 2023 का बिगुल बजते ही कांग्रेस नेता कमलनाथ और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान मैदान  जनसंपर्क कर प्रदेश की जनता से अपनी-अपनी पार्टी के लिए वोट मांग रहे हैं. साथ ही मंदिरों में भी जाकर भगवान का आशीर्वाद ले रहे हैं. वहीं, एक तांत्रिक का वीडियो सामने आया है जो कमलनाथ के लिए पूजा कर रहा है.

उज्जैन के चक्रतीर्थ श्मशान घाट में कमलनाथ की जीत के लिए तंत्र साधक भय्यू महाराज ने पूजा की है. 

तांत्रिक भय्यू महाराज ने कहा कि कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनने के लिए यह अनुष्ठान चल रहा है. इसे हम साधक लोग अपनी तंत्र शक्ति के माध्यम से करते हैं.  इस अनुष्ठान में पहले की तरह कांग्रेस विधायकों की खरीद फरोख्त ना हो, इसके लिए भी तंत्र क्रिया की जा रही है.

6 तांत्रिक रात के सन्नाटे में शमशान घाट पर बगलामुखी, भैरवी, भैरव और पुतली साधना के साथ धधकती चिताओं के बीच कमलनाथ की फोटो लेकर मंत्रोच्चार कर रहे हैं. तंत्र क्रिया के दौरान उनके पास पुतलियां, हवन सामग्री, नींबू और शराब भी रखी हुई दिखाई दे रही हैं.

तांत्रिक भय्यू महाराज ने कहा कि कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनने के लिए यह अनुष्ठान चल रहा है. बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन तंत्र साधकों को बड़ा केंद्र है. नवरात्रि में देशभर से तांत्रिक आकर तंत्र क्रिया करते हैं.

Video: तांत्रिक ने कमलनाथ के लिए की श्मशान घाट में पूजा.

मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ से जुड़ा यह वीडियो वायरल होते बीजेपी के निशान पर आ गया. केंद्र में बीजेपी के सहयोगी और केंद्रीय मंत्री रामदाव अठावले ने कहा ''कमलनाथ कर रहे मंत्र-तंत्र लेकिन हमें चाहिए लोकतंत्र''.

वहीं, एमपी सीएम बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान मंदिरों में जा-जाकर देवी मां का आशीर्वाद ले रहे हैं. उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ दतिया स्थित पीताम्बरा मंदिर में पूजा-अर्चना की है.

सीएम शिवराज के साथ बीडी शर्मा, एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे थे.