बारात में जमकर नाचे ऊंट और  घोड़े, देखते रह गए लोग

By Aajtak.in

6 April 2023

मध्य प्रदेश के राजगढ़ में अनोखी बारात निकली. इस बारात में 101 घोड़ों पर सवार दूल्हे, आदिवासी नृत्य, ऊंट व घोड़ों का डांस आकर्षण का केंद्र रहा.

बारात में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. इस दौरान कलाकार भगवान शिव, माता पार्वती व राधा-कृष्ण का स्वरूप रखे हुए थे. 101 घोड़ों पर सवार दूल्हे एक जैसी पोशाक में थे. 

इस वर्ष ब्यावरा में 101 कन्याओं के विवाह का आयोजन किया गया. इसमें पूरे नगर को विवाह व प्रीतिभोज का आमंत्रण दिया गया.

इस सार्वजनिक विवाह के आयोजन में उन कन्याओं का विवाह कराया गया, जिनके माता-पिता आर्थिक रूप से सक्षम नहीं थे.

विवाह के आयोजन में राजगढ़ जिले से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे. आयोजक महेश अग्रवाल ने कहा कि यह माता का आशीर्वाद है, जिनकी प्रेरणा से यह आयोजन किया है. 

बारात मध्य प्रदेश के मशहूर बैंड के साथ ब्यावरा शहर में निकली. इसमें आदिवासी नृत्य, ऊंट-घोड़ों का डांस आकर्षण का केंद्र रहा. बारात का शहर में जगह-जगह स्वागत किया गया.

एक दूल्हे ने कहा कि बहुत अच्छी व्यवस्था है. दुल्हन ने कहा कि ऐसी शादी मैंने कभी नहीं देखी. बहुत ही अच्छी व्यवस्था है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि इतने सारे मेहमान आएंगे.

आयोजक सुरजीत सिंह ब्यावरा ने कहा कि आज ऐतिहासिक आयोजन है. 101 कन्याओं का विवाह सामूहिक रूप से किया जा रहा है.

सभी रीति-रिवाजों व गाजे-बाजे के साथ विवाह कार्यक्रम संपन्न कराया गया. लोगों ने कहा कि यह आयोजन सराहनीय है.  पूरे शहर में विशेष रूप से स्वागत किया जा रहा है.