एक्टिंग में हिट, राजनीति में फ्लॉप... अधूरी रह गई MLA बनने की चाहत

04 Dec 2023

मध्य प्रदेश चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है. 230 सीटों में से 163 सीटें बीजेपी को मिली हैं. इस चुनाव में कुछ चेहरे बेहद खास रहे. जैसे टीवी एक्ट्रेस चाहत पाण्डेय.

चाहत पाण्डेय को आम आदमी पार्टी ने दमोह विधानसभा सीट से बतौर उम्मीदवार उतारा था. लेकिन वो हार गईं. वो भी लाखों वोट्स के अंतर से.

इस सीट से बीजेपी के कद्दावर नेता जयंत मलैया ने जीत हासिल की. उन्हें 112278 वोट मिले. जबकि, चाहत पाण्डेय पांचवें स्थान पर रहीं. उन्हें महज 2292 वोट ही मिले.

उनकी हार के बाद लोग कह रहे हैं कि चाहत एक्टिंग में तो हिट साबित हुईं. लेकिन राजनीति में वो फ्लॉप हो गईं.

मध्य प्रदेश के दमोह की ही रहने वाली टीवी अभिनेत्री चाहत पांडेय ने इसी साल जून माह में आम आदमी पार्टी ज्वॉइन की थी.

एक्ट्रेस चाहत पांडेय ने कई टीवी धारावाहिकों में काम किया है. उन्होंने 17 साल की उम्र में टीवी शो पवित्र बंधन से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की.

वर्क फ्रंट की बात करें तो टीवी एक्ट्रेस तेनालीरामन, राधा कृष्णन, सावधान इंडिया, नागिन-2, दुर्गा-माता की छाया, अलादीन और क्राइम पेट्रोल सहित कई सीरियल में नजर आ चुकी हैं.

फिलहाल वो टीवी शो 'नथ जेवर या जंजीर' में महुआ का किरदार निभा रही हैं.