जब उफनती नदी के बीच फंस गए 4 दोस्त, फिर ऐसे बची जान

Credit: Syed Javed Ali

मध्य प्रदेश मंडला सहित आसपास के इलाकों में देर रात से हो रही बारिश के चलते नर्मदा जलस्तर बढ़ गया है. अचानक बढ़े पानी की चपेट आकर 4 लड़के नदी के टापू पर फंस गए.

नर्मदा नदी से लगे कुम्भ मैदान में चार दोस्त दौड़, ऊंची कूद, लम्बी कूद की प्रैक्टिस कर रहे थे.  तभी अचानक नर्मदा में पानी बढ़ने लगा और मैदान को चारों तरफ से घेर लिया.

उफनती नदी के बीच टापूनुमा मैदान पर चारों दोस्त फंस गए. इन्हें वहां से बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं सूझ रहा था.

इसके बाद लड़कों ने दूर से ही लोगों को हाथ हिलाकर मदद मांगी. तब जाकर इसकी सूचना होम गार्ड को मिली और SDERF को इसकी सूचना दी गई.

चार लड़कों के नदी के बीच फंसे होने की सूचना मिलने के बाद SDERFकी टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद  और रस्सी व मोटर बोट की मदद से बाढ़ में फंसे चारों दोस्तों को सकुशल बाहर निकाल लिया.

जहां चारों युवक फंसे थे, वो मैदान नर्मदा नदी के किनारे स्थित एक मैदान है. लगातार हो रही भारी बारिश के कारण नदी का जलस्तर अचानक से बढ़ गया.

नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ते ही मैदान के चारों तरफ पानी भर गया. देखते-देखते मैदान नर्मदा नदी के बीच बने टापूनुमा जगह के रूप में तब्दील हो गया.

चारों तरफ पानी ही पानी और नदी की तेज धार के बीच युवकों को बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिल पाया. नदी से बाहर आने के बाद युवकों की जान में जान आई.