MP के सिहोर में सियार का आतंक, हमला कर आधा दर्जन लोगों को किया घायल

Credit: नावेद जाफरी

उत्तर प्रदेश में भेड़िए के हमले की घटनाओं के बीच मध्य प्रदेश के सीहोर  में सियार के हमले का मामला सामने आया है. यहां सियार ने जानलेवा हमला कर दो लोगों को बुरी तरह से घायल कर दिया.

Credit: AI

सीहोर के रेहटी सगोनिया में सड़क किनारे दो लोगों पर सियार ने जानलेवा हमला कर दिया. सियार का हमला पंचायत भवन में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है.

Credit: AI

यहां सोमवार को भी बायां क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर सियार के हमले का मामला सामने आया था. अब सगोनिया में दो ग्रामीणों पर सियार टूट पड़े.

Credit: AI

दोनों लोग किसी तरह सियार से लड़ते हुए वहां से भाग निकले. इस दौरान दोनों को सियार ने नोंचकर बुरी तरह से घायल कर दिया. 

Credit: AI

जिले में सियारों के हमले से अबतक आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं. सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Credit: AI

जिले में बढ़े सियारों के हमले की वन विभाग ने भी पुष्टि की है. इंसानों पर सियार के हमले से इलाके के लोग डरे हुए हैं.

Credit: AI

वन विभाग के डीएफओ एमएस डाबर ने भी बताया कि सगोनिया में सड़क किनारे दो लोगों पर सियार ने हमला किया है. दोनों का इलाज कराया जा रहा है.

Credit: AI

वन विभाग ने सियार के हमले में घायल हुए लोगों को आर्थिक सहायता भी दी है. ताकि, उनका अच्छे से इलाज किया जा सके.

Credit: AI