ऊंट पर बैठकर संसद के लिए निकले सांसद, पुलिस ने रोका, देखें Photos

26 June 2024

Credit: PTI

18वीं लोकसभा में मंगलवार का दिन काफी सुर्खियों में रहा. लोकसभा में सांसदों के शपथ ग्रहण में कई रंग देखने को मिले.

Credit: PTI

इस बीच भारतीय आदिवासी पार्टी से बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत संसद में ऊंट की सवारी करते हुए जाना चाह रहे थे.

Credit: PTI

लेकिन दिल्ली पुलिस ने राजकुमार रोत को संसद भवन ऊंट के जरिए जाने से रोक दिया है.

Credit: PTI

आजतक से बातचीत में उन्होंने कहा कि हम ऊंट से इसलिए जाना चाहते हैं जिससे हम देश को राजस्थान के कल्चर को दिखा सकें.

Credit: PTI

चुनाव प्रचार के दौरान भी रोत ने ऊंट की सवारी की थी. तब भी उनके फोटो सोशल मीडिया पर छा गए थे.

Credit: Social Media

चुनाव के लिए नामांकन के दौरान राजकुमार रोत ऊंट पर सवार होकर पारंपरिक भेषभूषा में पर्चा भरने पहुंचे थे. इस बीच रंग-गुलाल और ढोल नगाड़े बजाए जा रहे थे.

Credit: Social Media