5 April, 2022

पीएम मोदी की सुरक्षा दस्ते में देसी कुत्ता! 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में अब एक देसी नस्ल के कुत्ते को शामिल किया गया है. 

Pic credit: Getty images

स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप के दस्ते में पहली बार मुधोल हाउंड नस्ल के कुत्ते शामिल किए गए हैं. 

Pic credit: Flickr images

मुधोल हाउंड पहले से ही वायु सेना और कई अन्य सुरक्षाबलों में तैनात किए जा चुके हैं. 

Pic credit: Flickr images

4 महीने की ट्रेनिंग के बाद इन कुत्तों को पीएम के सुरक्षा दस्ते में शामिल कर लिया जाएगा. 

Pic credit: Flickr images

मोदी ‘मन की बात’ में देशी कुत्तों की उपयोगिता पर बोलते हुए मुधोल हाउंड का जिक्र कर चुके हैं.

Pic credit: Flickr images

मुधोल हाउंड अपनी विशेष कार्य शक्ति और शिकारी प्रवृत्ति के लिए जाना जाता है. 

Pic credit: Flickr images

इसे जर्मन शेफर्ड कुत्तों से तेज कुत्ता माना जाता है. यह बेहद वफादार और स्वस्थ प्रजाति का माना जाता है. 

Pic credit: Pixbay

कहा जाता है कि जो काम जर्मन शेफर्ड 90 सेकेंड में करते हैं, मुधोल हाउंड उसे 40 सेकेंड में कर लेते हैं. 

Pic credit: Flickr images

सबसे तेज सूंघने और शिकार करने की अद्भुत क्षमता इस नस्ल को खास बनाती है. 

Pic credit: Flickr images


दिखने में पतले लेकिन ऊंचे कद के मुधोल हाउंड का जबड़ा काफी मजबूत होता है. 

Pic credit: Flickr images


एक बार शिकार को पकड़ ले उसके बाद छोड़ता नहीं है. इसको पालना आसान होता है.

Pic credit: Flickr images


इन कुत्तों की सूंघने की क्षमता बहुत होती है. ये कुत्ते छुपे हुए विस्फोटक ढूंढ निकाल सकते हैं. 

Pic credit: Flickr images


ये चीते की तरह दौड़ते हैं. इनकी शारीरिक बनावट इन्हें विदेशी कुत्तों से अलग करती है. 

Pic credit: Flickr images


ये विदेशी कुत्तों की तुलना में अधिक समय तक बिना थके काम करते रह सकते हैं.

Pic credit: Getty images
अन्य की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More