प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में अब एक देसी नस्ल के कुत्ते को शामिल किया गया है.
Pic credit: Getty imagesस्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप के दस्ते में पहली बार मुधोल हाउंड नस्ल के कुत्ते शामिल किए गए हैं.
मुधोल हाउंड पहले से ही वायु सेना और कई अन्य सुरक्षाबलों में तैनात किए जा चुके हैं.
4 महीने की ट्रेनिंग के बाद इन कुत्तों को पीएम के सुरक्षा दस्ते में शामिल कर लिया जाएगा.
मोदी ‘मन की बात’ में देशी कुत्तों की उपयोगिता पर बोलते हुए मुधोल हाउंड का जिक्र कर चुके हैं.
मुधोल हाउंड अपनी विशेष कार्य शक्ति और शिकारी प्रवृत्ति के लिए जाना जाता है.
इसे जर्मन शेफर्ड कुत्तों से तेज कुत्ता माना जाता है. यह बेहद वफादार और स्वस्थ प्रजाति का माना जाता है.
Pic credit: Pixbayकहा जाता है कि जो काम जर्मन शेफर्ड 90 सेकेंड में करते हैं, मुधोल हाउंड उसे 40 सेकेंड में कर लेते हैं.
Pic credit: Flickr imagesसबसे तेज सूंघने और शिकार करने की अद्भुत क्षमता इस नस्ल को खास बनाती है.
Pic credit: Flickr images
दिखने में पतले लेकिन ऊंचे कद के मुधोल हाउंड का जबड़ा काफी मजबूत होता है.
एक बार शिकार को पकड़ ले उसके बाद छोड़ता नहीं है. इसको पालना आसान होता है.
इन कुत्तों की सूंघने की क्षमता बहुत होती है. ये कुत्ते छुपे हुए विस्फोटक ढूंढ निकाल सकते हैं.
ये चीते की तरह दौड़ते हैं. इनकी शारीरिक बनावट इन्हें विदेशी कुत्तों से अलग करती है.
ये विदेशी कुत्तों की तुलना में अधिक समय तक बिना थके काम करते रह सकते हैं.