9 Mar 2025
By Aajtak.in
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के असीरगढ़ किले के पास खेतों में सोने के सिक्के मिलने की अफवाह फैल गई, जिसके बाद ग्रामीण रातों में खुदाई करने लगे.
Photos: Screengrab
हर रात सैकड़ों लोग टॉर्च और मोबाइल की रोशनी में खेतों में पहुंच जाते हैं और सिक्कों की तलाश में खुदाई करते हैं.
बीते तीन दिन में खुदाई करने वालों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
चार महीने पहले भी यहां ऐसी ही अफवाह उड़ी थी, तब भी ग्रामीणों ने खेतों में गड्ढे खोदे थे. अब एसपी देवेंद्र पाटीदार ने कहा कि बात संज्ञान में आई है, जांच करवाते हैं. खुदाई करते कोई मिलता है तो कार्रवाई करेंगे.
खेत के मालिक हारून सेठ ने बताया कि रोजाना शाम 7 बजे से ग्रामीण खेत में खुदाई के लिए पहुंच जाते हैं, जिससे उनकी फसल बर्बाद हो रही है.
खुदाई की खबर के बाद गुरुवार को निंबोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची, हालांकि वहां कोई ग्रामीण नहीं मिला, लेकिन कई ताजा गड्ढे दिखाई दिए.
पुलिस प्रशासन ने इसे महज अफवाह बताया और कहा कि अगर खुदाई करते कोई पाया गया तो सख्त कार्रवाई होगी.
असीरगढ़ किला ऐतिहासिक महत्व रखता है और मुगलों के दौर से जुड़ा है, जिससे लोगों में यहां खजाना दबे होने की कहानियां प्रचलित हैं. देखिए ये वीडियो, जो वायरल हो रहा है.
अभी तक किसी को सोने के सिक्के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अफवाहों के चलते लोग अपनी किस्मत आजमाने खेतों में पहुंच रहे हैं. पुलिस ने अपील की है कि अफवाहों पर भरोसा न करें.