30 Mar 2024
By अतुल कुशवाह
अना देहलवी दिल्ली में रहती हैं. उन्होंने शायरी के जरिए अपनी पहचान बनाई. देश-दुनिया में होने वाले मुशायरों में अना देहलवी की शिरकत होती है.
Photo: Facebook/pexels
खुशी से रब्त न रख गम से सिलसिला न मिला दवा में जहर मिला जहर में दवा न मिला मैं अपना प्यार भरा दिल किसी को क्या देती तुम्हारे जैसा हसीं कोई दूसरा न मिला.
न ये पूछिए मुझ से क्या चाहती हूं मैं इक बेवफा से वफा चाहती हूं नजर साफ आए न तस्वीर जिसमें मैं वो आइना तोड़ना चाहती हूं.
पहले जो थी दिलों में मोहब्बत नहीं रही अफसोस अब जहां में शराफत नहीं रही इक मेहरबां की चश्मे करम मुझपे हो गई दुनिया तेरे करम की जरूरत नहीं रही.
हर सितम सह के मुस्कुरा देना मैंने सीखा है गम भुला देना उनको आता है क्या सिवा इसके हाले दिल सुनना मुस्कुरा देना.
जुनूं की हदों से गुजरना नहीं है मुहब्बत में जीना है मरना नहीं है मैं जिसकी हूं उसकी रहूंगी हमेशा किसी और पर मुझको मरना नहीं है.
कौन कहता है जमाने के लिए जिंदा हूं मैं तो बस आपको पाने के लिए जिंदा हूं कौन इस दौर में होता है किसी का साथी जिंदगी तुझको निभाने के लिए जिंदा हूं.
जब कभी हुस्न की पाकीजा कहानी लिखना श्याम के इश्क में मीरा को दिवानी लिखना तुम किसी फूल को मुरझाते हुए देखना जब उस घड़ी बैठ के अंजामे जवानी लिखना.
मैं उसूलों से बगावत नहीं करने वाली कभी तौहीने मोहब्बत नहीं करने वाली मेरे दिल ने जिसे चाहा वही सब कुछ है मेरा मैं मोहब्बत की तिजारत नहीं करने वाली.