राम जन्मभूमि पर बने राम मंदिर में भगवान रामलला विधिवत रूप से विराजमान हो चुके हैं.
सूरत के डायमंड कारोबारी ने 11 करोड़ रुपए कीमत का एक मुकुट अयोध्या में राम जन्मभूमि पर बने भगवान श्री राम को दान किया है.
मुकुट दान करने के लिए डायमंड कारोबारी मुकेश पटेल अपने परिवार समेत अयोध्या राम मंदिर पहुंचे थे.
मुकेश पटेल ने अपनी ग्रीन लैब डायमंड कंपनी में ही सोना, डायमंड और नीलम जड़ित 6 किलो का मुकुट तैयार करवाया है.
इसकी कीमत 11 करोड़ रूपये बताई जा रही है. 22 जनवरी को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट को मुकुट को अर्पण किया.
6 किलो वजन के इस मुकुट में 4 किलो सोना उपयोग हुआ है. इसके अलावा छोटे-बड़े साइज के डायमंड, माणिक, मोती और नीलम जैसे रत्न जड़े गए हैं.
मुकेश पटेल ने अयोध्या राम जन्मभूमि ट्रस्ट के मंत्री चंपत राय, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक और महामंत्री मिलन को 11 करोड़ का मुकुट अर्पण किया.