5 April, 2022

मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी हस्तियां 

समाजवादी पार्टी संस्थापक और दिग्गज राजनेता मुलायम सिंह यादव पंचतत्व में विलीन हो गए. उनका मंगलवार को अंतिम संस्कार हुआ. 

बेटे अखिलेश यादव ने उन्हें मुखाग्नि दी. इस दौरान लोगों ने 'धरतीपुत्र अमर रहें' के नारे लगाए.

मुलायम के अंतिम दर्शन के लिए सपा सांसद और अभिनेत्री जया बच्चन, उनके बेटे एक्टर अभिषेक बच्चन भी पहुंचे.

मुलायम का अंतिम संस्कार पैतृक गांव सैफई में हुआ. उनके अंतिम दर्शन के लिए हजारों लोग आए. 

मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि देने आम लोगों के अलावा विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियां भी पहुंचीं.

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भी मुलायम को श्रद्धांजलि देने पहुंचे.

पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू भी मुलायम के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे.

 मुलायम के भाई रामगोपाल और शिवपाल यादव भी मौजूद थे.

बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी भी मुलायम के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचींं.

इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद थे.