अध्यापक से नेताजी...ऐसा रहा मुलायम सिंह यादव का सफर 

8 March, 2022

समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव नहीं रहे. 

Pic Credit: Inia Today Archive

मुलायम काफी वक्त से बीमार थे. उन्होंने गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में अंतिम सांसें लीं. 

Pic Credit: Inia Today Archive

मुलायम सिंह यादव जो केंद्र और यूपी सरकार में मंत्री बने जबकि सीएम पद पर भी आसीन हुए. 

Pic Credit: Inia Today Archive

मुलायम का जन्म 1939 में उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के एक छोटे से गांव सैफई में हुआ था. 

Pic Credit: Inia Today Archive

जवानी के दिनों में पहलवानी का शौक रखने वाले मुलायम सियासत से पहले शिक्षक हुआ करते थे. 

Pic Credit: Inia Today Archive

उन्होंने 1967 में सोशलिस्ट पार्टी के टिकट पर सबसे कम उम्र में विधायक बनकर सियासी करियर का आगाज किया. 

Pic Credit: Inia Today Archive

उसके बाद उनके राजनीतिक सफर में उतार-चढ़ाव तो आए लेकिन राजनेता के रूप में उनका कद लगातार बढ़ता गया. 

Pic Credit: Inia Today Archive

मुलायम तीन बार उत्तर प्रदेश के सीएम रहे. इतना ही नहीं उनके बेटे अखिलेश यादव भी बाद में मुख्यमंत्री बने. 

Pic Credit: Inia Today Archive

केंद्र में वीपी सिंह की सरकार के पतन के बाद मुलायम ने चंद्रशेखर की जनता दल (समाजवादी) के समर्थन से अपनी सीएम की कुर्सी बरकरार रखी. 

Pic Credit: Inia Today Archive

जब अयोध्या का मंदिर आंदोलन तेज हुआ तो कार सेवकों पर साल 1990 में उन्होंने गोली चलाने का आदेश दिया. जिसमें एक दर्जन से ज्यादा लोग मारे गए थे. 

Pic Credit: Inia Today Archive

उनके विरोधी तो उन्हें 'मुल्ला मुलायम' तक कहने लगे थे. वहीं, मुलायम के प्रशंसक उन्हें नेताजी कहकर संबोधित करते हैं.

Pic Credit: Inia Today Archive

मुलायम 8 बार विधायक और 7 बार सांसद रहे. हालांकि, वे दो बार देश के प्रधानमंत्री बनने से चूक गए. लालू और शरद यादव समेत कुछ नेताओं के विरोध के चलते इस पद तक न पहुंच सके.

Pic Credit: Inia Today Archive

मुलायम सिंह के परिवार को देश में सबसे बड़े सियासी कुनबे के रूप में जाना जाता है. 

Pic Credit: Inia Today Archive