मुंबई-अहमदाबाद के बीच चलने वाली देश की पहली बुलेट ट्रेन का काम तेजी से जारी है.
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर का निर्माण कर रही नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने कहा कि गुजरात, महाराष्ट्र और दादरा नगर हवेली में 100 प्रतिशत भूमि अधिग्रहण पूरा कर लिया है.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी ‘एक्स’ पर बताया कि 1389.49 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है.
इसके अलावा परियोजना के लिए सभी सिविल कॉन्ट्रैक्ट गुजरात और महाराष्ट्र के लिए दिए गए थे. अब तक 120.4 किमी के गर्डर्स लॉन्च किए गए हैं और 271 किमी की घाट ढलाई पूरी हो चुकी है.
एमएएचएसआर कॉरिडोर ट्रैक सिस्टम के लिए पहले प्रबलित कंक्रीट (RC) ट्रैक बेड का बिछाने का काम शुरू हो गया है जैसा कि जापानी शिंकानसेन में उपयोग किया जाता है.
यह पहली बार है कि भारत में J-स्लैब गिट्टी रहित ट्रैक सिस्टम का उपयोग किया जा रहा है.
कॉरिडोर पर 24 में से छह नदियों (वलसाड जिला), पूर्णा (नवसारी जिला), मिंधोला (नवसारी जिला), अंबिका (नवसारी जिला), औरंगा (वलसाड जिला) और वेंगानिया (नवसारी जिला) पर पुल का निर्माण पूरा हो चुका है.
इसमें कहा गया है कि नर्मदा, ताप्ती, माही और साबरमती नदियों पर काम चल रहा है.
ट्रेन और नागरिक संरचनाओं द्वारा उत्पन्न शोर को कम करने के लिए वियाडक्ट के दोनों ओर शोर अवरोधक लगाए जा रहे हैं.