लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का त्योहार करीब है. ऐसे में खासकर बिहार के लोग भारी संख्या में अपने घर जाकर छठ पूजा का पर्व मनाते हैं.
इस बार भी यात्रियों की भीड़ इतनी है कि ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर बुरा हाल देखने को मिल रहा है.
मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पर ट्रेन संख्या 12336 एलटीटी भागलपुर एक्सप्रेस का वीडियो सामने आया है.
हर कोई चाहता है कि किसी तरह बोगी के अंदर प्रवेश कर जाएं लेकिन भीड़ इतनी है कि लोग अंदर तक नहीं जा पा रहे हैं.
हालांकि, प्लेटफार्म पर मौजूद आरपीएफ के जवान स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश करते हैं ताकि किसी तरह की अफरा तफरी ना मचा जाए.
हालत ये हो गई कि लोगों को बाथरूम में भी खड़े होने की जगह नहीं मिल रही . कई ऐसे भी यात्री हैं जिनका टिकट कन्फर्म था लेकिन वो ट्रैन की बोगी में नहीं जा पाए.
आपको बता दें कि मुंबई के अलावा दिल्ली का भी यही हाल है, आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर भीड़ को कंट्रोल करने के लिए इस बार प्रशासन ने कई इंतजाम किए हैं.
मेन स्टेशन के गेट पर अनारक्षित टिकट के अस्थाई काउंटर बनाए गए हैं, पूछताछ काउंटर बनाए गए हैं, लोगों के लिए एक लंबा चौड़ा टेंट लगाया गया है ताकि जो लोग समय से काफी पहले रेलवे स्टेशन पहुंच जाएं, वह अंदर ना जाकर बाहर ही इंतजार करें.