मुंबई के खारघर-बेलापुर में टूटा सिग्नल का तार, हार्बर रूट पर ठप हुई लोकल ट्रेन सेवा

02 Sep 2024

मुंबई के खारघर और बेलापुर के बीच सिग्नल का तार टूटने के कारण लोकल ट्रेन सेवा रोक दी गई. फिलहाल बेलापुर से पनवेल तक लोकल सेवा पूरी तरह से बंद है. 

हार्बर रूट पर करीब दो घंटे के लिए लोकल ट्रेन सेवा बाधित रही, जिसकी वजह से यात्रियों के काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं सिग्नल का तार टूट जाने के बाद से ही मरम्मत का काम जारी है. 

बता दें कि सीएसटी से वाशी तक लोकल ट्रेन सेवाएं चल रही हैं, जबकि नेरुल से ठाणे तक भी लोकल सेवाएं चालू हैं. 

लोकल ट्रेन को मुंबई की लाइफलाइन कहा जाता है. ऐसे में ट्रेन सेवा बाधित होने से लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.