बारिश में धंस गई सड़क! फिसलीं कार और बाइक, देखें वीडियो

Byline: Divyesh 

5 July 2023

मुंबई में मॉनसूनी बारिश के बीच सड़क धंसने का मामला सामने आया है. मामला ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के पास चूनाभट्टी के राहुल नगर का है.

Road Collapsed in Mumbai

यहां आज सुबह सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंस गया, जिसमें कई खड़े वाहन फिसलकर नीचे पहुंच गए.

Road Collapsed in Mumbai

घटना सुबह 8:58 बजे की बताई जा रही है और सड़क का हिस्सा एक निर्माण स्थल की खोदी गई जमीन में धंस गया. 

Road Collapsed in Mumbai

यहां रौनक ग्रुप द्वारा ऊंचे टावरों के निर्माण का काम चल रहा था, इसी स्थल के बाहर की सड़क खोदे गए हिस्से में धंस गई.

Road Collapsed in Mumbai

वहां कई गाड़ियां खड़ी थीं जो करीब पच्चीस फीट खोदी गई जगह में फिसल गईं.

Road Collapsed in Mumbai

बीएमसी के अधिकारियों ने कहा है कि इस घटना में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है लेकिन इसकी जांच की जाएगी.

Road Collapsed in Mumbai