Byline: Divyesh
मुंबई में मॉनसूनी बारिश के बीच सड़क धंसने का मामला सामने आया है. मामला ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के पास चूनाभट्टी के राहुल नगर का है.
यहां आज सुबह सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंस गया, जिसमें कई खड़े वाहन फिसलकर नीचे पहुंच गए.
घटना सुबह 8:58 बजे की बताई जा रही है और सड़क का हिस्सा एक निर्माण स्थल की खोदी गई जमीन में धंस गया.
यहां रौनक ग्रुप द्वारा ऊंचे टावरों के निर्माण का काम चल रहा था, इसी स्थल के बाहर की सड़क खोदे गए हिस्से में धंस गई.
वहां कई गाड़ियां खड़ी थीं जो करीब पच्चीस फीट खोदी गई जगह में फिसल गईं.
बीएमसी के अधिकारियों ने कहा है कि इस घटना में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है लेकिन इसकी जांच की जाएगी.