मूसलाधार बारिश से बेहाल हुई मुंबई, पुलिस ने की लोगों से घर में रहने की अपील

21 July 2024

मुंबई में कई दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से लोगों का आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. 

मुंबई में भारी बारिश और जलभराव की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने लोगों को समुद्र किनारे ना जानें और बेवजह घर से बाहर ना निकलने की अपील की है. वहीं आपातकाल की स्थिति में लोग डायल 100 पर फोन कर मदद मांग सकते हैं.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि मुंबई की सड़कें दरिया बन चुकी हैं और लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

मूसलाधार बारिश का सड़क परिवहन के अलावा मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनों पर भी पड़ा है, जिसकी वजह से शहर की रफ्तार थम गई है. 

मौसम विभाग ने मुंबई में 24 जुलाई तक तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है और लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.